Diwali Fashion Tips

Diwali Fashion Tips: इस दिवाली पुरानी सिल्क की साड़ी को ऐसे करें कैरी, दिखेंगी सुपर स्टाइलिश

Diwali Fashion Tips दिवाली पर आपके स्टाइल की होगी खूब चर्चा, पुरानी सिल्क साड़ी को ऐसे न्यू लुक में पहनें, देखें टिप्स

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2023 / 01:15 PM IST
,
Published Date: November 5, 2023 1:15 pm IST

Diwali Fashion Tips: सिल्क का फैशन कभी पुराना नहीं होता। कांजीवरम से लेकर बनारसी तक प्योर सिल्क की साड़ियां हमेशा चलन में रहती हैं। हालांकि कुछ लोग पुरानी साड़ियों को एक जैसा लुक देने की वजह से रिपीट नहीं करते। आज हम आपको पुरानी सिल्क की साड़ियों को नए अंदाज में कैरी करने का तरीका बता रहे हैं। जिससे आपकी साड़ी का बेहतर इस्तेमाल हो जाएगा और कोई पहचान भी नहीं पाएगा कि आपने पुरानी सिल्क की साड़ी ही दिवाली पर पहनी है। बस आपको साड़ी कैरी करने का तरीका थोड़ा चेंज करना होगा।

दिवाली पर पुरानी सिल्क की साड़ी को दें न्यू लुक

ब्लेजर के साथ करें कैरी

Diwali Fashion Tips: दिवाली पर पुरानी सिल्क की साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस बार वही पुराना ब्लाउज छोड़कर कुछ नया ट्राई करें। आप श्रद्धा कपूर की तरह किसी शॉर्ट ब्लेजर के साथ साड़ी पहन सकती हैं। ये लुक दिखने में बेहद स्टाइलिश और सबसे अलग लगेगा।

स्लीवलेस ब्लाउज

Diwali Fashion Tips: सिल्क की साड़ियों के साथ ज्यादातर लोग हाफ स्लीव्स का ब्लाउज कैरी करते हैं। अगर आपकी साड़ी के साथ भी ऐसा ही ब्लाउज है तो उसे बदल दें। आप एक स्टाइलिश स्लीवलेस ब्लाउज बनवा लें और उसके साथ अपनी सिल्क की पुरानी साड़ी को न्यू टच दें। आलिया भट्ट की तरह बालों में गजरा और लाइट ज्वैलरी कैरी करें।

नए स्टाइल में पहनें साड़ी

Diwali Fashion Tips: सिल्क की साड़ी को इस बार अलग अंदाज में पहनें। अगर आप हमेशा फ्री पल्लू वाली साड़ी पहनती हैं तो इस बार प्लेट्स को पिन करके पहनें। आप रश्मिका मंदाना की तरह भी साड़ी को ड्रेस स्टाइल में पहन सकती हैं। इससे आपकी साड़ी को नया अंदाज मिलेगा और आपका स्टाइल सबका ध्यान खींचेगा।

कंट्रास्ट ब्लाउज पहनें

Diwali Fashion Tips: अगर आपकी पुरानी सिल्क साड़ी का मैचिंग ब्लाउज है तो इस बार कुछ कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ साड़ी को कैरी करें। जैसे पीली साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज पहनें या फिर काजोल की तरह यलो साड़ी के साथ रेड ब्लाउज पहनें। इससे आपकी साड़ी का लुक काफी चेंज हो जाएगा।

फुल स्वीव्स ब्लाउज

Diwali Fashion Tips: सिल्क की साड़ियों को कैरी करने का अंदाज तो कोई एक्ट्रेस रेखा से सीखे। रेखा जब सिल्क की साड़ी पहनकर निकलती हैं तो देखने वाले देखते रह जाते हैं। वो पुरानी साड़ियों को भी एकदम नए अंदाज में पहनती हैं। आप भी रेखा की तरह सिल्क की साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं, जो दिवाली पर परफेक्ट लुक देगा।

ये भी पढ़ें- Love Horoscope: आप भी अगर है सिंगल तो इस हफ्ते बन जाएगी बात, दिवाली से पहले लव लाइफ में आएगा नया चेंज

ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News: आदर्श आचार संहिता के बीच राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, देर रात हुआ गैंगवार

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers