त्यौहारों में रंगोली को खास महत्व दिया गया है। त्यौहार चाहे कोई भी हो इन मौकों पर घर के आंगन को खूबसूरत रंगोली डिजाइंस से सजाया जाता है ताकि घर में मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर निवास करें।
रंगोली को सुख समृद्धि का प्रतीक कहा जाता है और रंगोली के बिना होली का त्यौहार अधूरा मानते हैं।
ऐसे में आप अपने घर आंगन को रंगों से सजा कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं।
दिवाली के पर्व पर रंगोली और लाईट्स के बिना त्यौहार अधूरा सा लगता है।
इस दिवाली रंगोली की इस खास डिजाइन से आप अपने घर के साथ- साथ ऑफिस को भी सजा सकते हैं।
RANGOLI 1
रंगोली के ये खूबसूरत डिजाइन आपके त्यौहार पर चार चांद लगा सकते हैं।
त्यौहरों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में सभी अपने घर ऑफिस को सजाने की तैयारी में लगे रहते हैं।
Diwali Rangoli Design 2023