Diwali 2024 Correct Date and Shubh Muhurat

Diwali 2024 Correct Date and Shubh Muhurat : 31 या 1 नवंबर.. आखिर कब मनाई जाएगी दिवाली? पंडितों ने बैठक कर निकाली सही तारीख और शुभ मुहूर्त, देखें यहां

Diwali 2024 Correct Date and Shubh Muhurat : दिवाली को लेकर लोगों के बीच काफी सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर किस दिन दिवाली मनाई जाए।

Edited By :   Modified Date:  October 27, 2024 / 08:24 AM IST, Published Date : October 27, 2024/8:19 am IST

Diwali 2024 Correct Date and Shubh Muhurat : दिवाली के अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं ऐसे में इस बार दिवाली को लेकर लोगों के बीच काफी सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर किस दिन दिवाली मनाई जाए। दिवाली की सही तारीख निकालने के लिए इंदौर में फिर एक बार पंडितों ने बैठक की। जिसके बाद ​फिर ​दिवाली की तारीखों का ऐलान किया गया। दीपावली तमाम मठ मंदिर 01 नवंबर को मना रहे हैं। तो वहीं सराफा और कपड़ा बाजार 31 अक्टूबर को दिवाली मना रहा है। इस बार इंदौर में दो बार दिवाली मनाई जाएगी। 1 नवंबर को इंदौर के बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे।

read more : Weather Latest Update : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज.. होने लगा हल्की ठंड का एहसास, अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना  

कब है दिवाली?

इस साल कार्तिक मास की अमावस्‍या 31 अक्‍टूबर को दोपहर में 3 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी कि 1 नवंबर की शाम को 6 बजे तक रहेगी। इसलिए अमावस्‍या तिथि दोनों दिन विद्यमान रहेगी। चूंकि दीपावली मां लक्ष्‍मी और काली की पूजा प्रदोष काल के बाद की जाती है इसलिए दीपावली की पूजा 31 अक्‍टूबर को की जाएगी और इसी दिन घर में दीपक जलाए जाएंगे। जो लोग दीपावली पर काली पूजा भी करते हैं वे भी 31 अक्‍टूबर को ही अपने घर में दीपावली मनाएंगे और इसी दिन मां काली की पूजा करेंगे।

इसके अलावा जो लोग अमावस्‍या तिथि को दान, स्‍नान और अन्‍य पूजापाठ करते हैं उनको 1 नवंबर को ये कार्य करने चाहिए। जहां तक बात है दीपावली मनाने की तो यह त्‍योहार 31 अक्‍टूबर को ही मनाना तर्कसंगत होगा। इसके अलावा वैदेही, ऋषिकेश और विश्‍वविद्यालय पंचांग के अनुसार दीपावली का पर्व 31 अक्‍टूबर को सर्वसम्‍म्‍मत रूप से मनाया जाना चाहिए।

लक्ष्मी पूजा 2024 शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 49 मिनट से लेकर से 05 बजकर 41 मिनट तक।
विजय मुहूर्त- दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से लेकर 02 बजकर 39 मिनट तक।
प्रदोष काल- शाम 05 बजकर 36 मिनट से लेकर 08 बजकर 11 मिनट तक।
लक्ष्मी पूजा का समय- शाम 06 बजकर 25 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 20 मिनट तक।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp