197 Rs. recharge offer

197 Rs. recharge offer : मात्र 197 के रीचार्ज में 100 दिन की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डाटा प्रतिदिन… जानें पूरा ऑफर

2GB data per day with 100 days of unlimited calling in just Rs 197 recharge offer plan you can use the offer now मात्र 197 के रीचार्ज में 100 दिन की अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2GB डाटा प्रतिदिन

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2022 / 09:10 PM IST
,
Published Date: October 21, 2022 12:51 pm IST

197 Rs. recharge offer: आज देश में अधिकतम लोगों के पास स्मार्ट फोन हैं। जिसको चलाने के लिए आपको कॉलिंग के साथ डाटा की भी जरुरत  पड़ती हैं। लेकिन कई कंपनियों के कॉलिंग के साथ अच्छे डाटा प्लान बहुत महंगे होने कारण के लोग अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने बाले हैं। जिसमें मात्र 197 के रीचार्ज प्लान में 100 दिन की अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। जी हां यह इस तरह का हकीकत में रीचार्ज प्लान एग्जिस्ट करता हैं। दरसल ये रीचार्ज प्लान स्पेशल ऑफर के तहत BSNL ने शुरु किया हैं।

Read More: धनतेरस से पहले महज 35000 रुपए में लॉन्च हुआ शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स जानकर आप भी कहेंगे- बस यही चाहिए

197 में मिल रहा 100 दिन की अन लिमिटेड वॉइस और दो जीबी प्रतिदिन का डाटा रीचार्ज प्लान

197 Rs. recharge offer आपको बता दें कि भारत सरकार की कंपनी BSNL स्पेशल ऑफर के तहत 197 से रीचार्ज प्लान में 100 दिन का अनलिमटेड वॉइस कॉल साथ 100 SMS और 2GB डाटा प्रतिदिन उपयोग करने को मिलेगा। इस रीचार्ज प्लान से आप 3 महीने से अधिक समय के लिए फुर्सत हो जाएंगे। साथ ही साथ आपके पास पर्याप्त डाटा उपयोग करने के लिए रहेगा। इसमें आपको जिंग का फ्री सब्सक्रिप्सन देखने को मिलेगा। BSNL के इस ऑफर को एक्टिवेट करने से पहले इसको पढ़ जरुर लें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल जाएं।

Read More: BSNL 4G-5G Launch Date: BSNL 4G और 5G की लॉन्चिग जल्द! केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने दी अहम जानकारी 

पेटियम यूजर को मिलेगा डिस्काउंट

197 Rs. recharge offer पेटियम अपने पहले रीचार्ज के लिए आपको कैशबैक देता हैं। जिसका उपयोग करके आप 10 रुपये से 19 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं। जिसकी बदौलत ये रीचार्ज प्लान आपको 180 रुपये के अंदर मिल जाएगा। पेटियम में आपको अन्य कई तरह के ऑपर भी मिले हों तो आप उनका उपयोग कर सकते हैं।