197 Rs. recharge offer: आज देश में अधिकतम लोगों के पास स्मार्ट फोन हैं। जिसको चलाने के लिए आपको कॉलिंग के साथ डाटा की भी जरुरत पड़ती हैं। लेकिन कई कंपनियों के कॉलिंग के साथ अच्छे डाटा प्लान बहुत महंगे होने कारण के लोग अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। लेकिन हम आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने बाले हैं। जिसमें मात्र 197 के रीचार्ज प्लान में 100 दिन की अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। जी हां यह इस तरह का हकीकत में रीचार्ज प्लान एग्जिस्ट करता हैं। दरसल ये रीचार्ज प्लान स्पेशल ऑफर के तहत BSNL ने शुरु किया हैं।
197 में मिल रहा 100 दिन की अन लिमिटेड वॉइस और दो जीबी प्रतिदिन का डाटा रीचार्ज प्लान
197 Rs. recharge offer आपको बता दें कि भारत सरकार की कंपनी BSNL स्पेशल ऑफर के तहत 197 से रीचार्ज प्लान में 100 दिन का अनलिमटेड वॉइस कॉल साथ 100 SMS और 2GB डाटा प्रतिदिन उपयोग करने को मिलेगा। इस रीचार्ज प्लान से आप 3 महीने से अधिक समय के लिए फुर्सत हो जाएंगे। साथ ही साथ आपके पास पर्याप्त डाटा उपयोग करने के लिए रहेगा। इसमें आपको जिंग का फ्री सब्सक्रिप्सन देखने को मिलेगा। BSNL के इस ऑफर को एक्टिवेट करने से पहले इसको पढ़ जरुर लें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल जाएं।
पेटियम यूजर को मिलेगा डिस्काउंट
197 Rs. recharge offer पेटियम अपने पहले रीचार्ज के लिए आपको कैशबैक देता हैं। जिसका उपयोग करके आप 10 रुपये से 19 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं। जिसकी बदौलत ये रीचार्ज प्लान आपको 180 रुपये के अंदर मिल जाएगा। पेटियम में आपको अन्य कई तरह के ऑपर भी मिले हों तो आप उनका उपयोग कर सकते हैं।
Follow us on your favorite platform: