IBC24 Dhanwantari Samman 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विधाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करता है। अब बारी है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के सम्मान की। इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को IBC24 धनवंतरी सम्मान प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हाथों से प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों और डॉक्टरों को धनवंतरी अवार्ड प्रदान किया है। इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल मौजूद रहे।
आज के कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में MMI नारायणा के डॉ सुमंत शेख पाढ़ी भी शामिल हैं। MMI नारायणा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल.. चिकित्सा जगत में ये नाम न केवल रायपुर और छत्तीसगढ़, बल्कि मध्यभारत में ख्याति अर्जित कर चुका है। चिकित्सा के उच्चतम मापदंडों पर सौ फीसद खरा और मानव सेवा ये संस्थान अगस्त 2011 में अस्तित्व में आया, और आज मध्यभारत का अग्रणी चिकित्सकीय संस्थान बन चुका है। जहां हृदयरोग, मस्तिष्क विज्ञान, गुर्दारोग और हड्डीरोग जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज होता है।
मानव और चिकित्सा सेवा से समाज कल्याण में सतत प्रयासरत अस्पताल के क्लिनिकल लीड और कार्डियोलॉजिस्ट सुमंत शेखर पाढ़ी का 27 साल लंबा अनुभव और उनकी टीम की मेहनत का ही नतीजा है, कि आज MMI नारायणा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई कीर्तिमान रच चुका है। डॉ सुमंत शेख पाढ़ी ने हृदयरोग, मस्तिष्क विज्ञान, गुर्दारोग और हड्डीरोग जैसी गंभीर बीमारियों से हजारों मरीजों को निजात दिलाया है। MMI नारायणा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, रायपुर को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए धनवंतरी सम्मान देते हुए हम गर्व महसूस कर रहे हैं।