IBC24 Dhanwantari Samman 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विधाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करता है। अब बारी है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के सम्मान की। इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को IBC24 धनवंतरी सम्मान प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हाथों से प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों और डॉक्टरों को धनवंतरी अवार्ड प्रदान किया है। इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल मौजूद रहे।
आज के कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में श्री राम डेन्टल केयर भी शामिल हैं। स्वस्थ जीवन, स्वस्थ मुस्कान.. इसी ध्येय वाक्य को लेकर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का श्री राम डेन्टल केयर आगे बढ़ रहा है। डेंटल मरीजों के लिए अनुभवी डॉक्टर्स की टीम, अल्ट्रा मॉडर्न एक्स-रे जैसी सुविधाएं यहां उपलब्ध है।
डॉ नरेंद्र जायसवाल और डॉ मानसी जायसवाल की अगुवाई में संचालित श्री राम डेन्टल केयर में मरीजों का त्वरित इलाज के साथ-साथ हर उम्र के लोगों के लिए टेढ़े मेढ़े दांतों का इलाज और डेंटल इंप्लांट्स की सुविधा है। अपने मरीजों के स्वास्थ्य और संतुष्टि को ही अपनी पूंजी मानने वाले श्री राम डेन्टल केयर को धनवंतरी सम्मान 2024 देकर हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: