IBC24 Dhanwantari Samman 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विधाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करता है। अब बारी है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के सम्मान की। इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को IBC24 धनवंतरी सम्मान प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हाथों से प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों और डॉक्टरों को धनवंतरी अवार्ड प्रदान किया है। इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल मौजूद रहे।
आज के कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल भी शामिल हैं। श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल, मध्यभारत का जाना माना हाईकेट अस्पताल है। 13 साल के अब तक के सफर में संस्थान ने अपनी सेवा और समर्पण भाव से एक अलग मुकाम हासिल किया है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुशील शर्मा हड्डी रोग और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बन चुके हैं। इस अस्पताल में अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम, स्किल्ड मेडिकल स्टाफ, अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं, मेडिशाईन हॉस्पिटल में हर वो फैसलिटी उपलब्ध है जो एक आधुनिक अस्पताल की पहचान होती है।
हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड इन्डोस्कोपी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, गॉल ब्लेडर, प्रोस्ट्रेट सर्जरी, स्पाइन सर्जरी और बच्चों के कटे-फटे होंठो की निःशुल्क सर्जरी के साथ-साथ इस अस्पताल में प्रदेश का एक मात्र हायपरबेटिक ऑक्सीजन थैरेपी मशीन भी उपलब्ध है। चिकित्सीय सुविधाओं के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन के लिए श्री मेडिशाइन हॉस्पिलट, रायपुर को IBC24 के धनवंतरी सम्मान से नवाजा जा रहा है।