IBC24 Dhanwantari Samman 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विधाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करता है। अब बारी है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के सम्मान की। इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को IBC24 धनवंतरी सम्मान प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हाथों से प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों और डॉक्टरों को धनवंतरी अवार्ड प्रदान किया है। इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल मौजूद रहे।
आज के कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में बलरामपुर जिले का उषा चिकित्सालय के डॉ विजय गुप्ता का नाम भी शामिल हैं। उषा चिकित्सालय बलरामपुर जिले के ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं। ऊषा चिकित्सालय ने क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कर, डिंडो से छोटे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा की तस्वीर बदलकर रख दी। अस्पताल की नींव रखने वाले डॉ विजय गुप्ता जो खुद फिजियोथैरेपिस्ट हैं, इनके साथ दो और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम है, जो मरीजों को सर्व सुविधायुक्त चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करते हैं।
पहले दुरस्थ क्षेत्र होने की वजह से यहां के ग्रामीणों को इलाज के लिए लगभग 100 किलोमीटर की दुरी तय करनी पड़ती थी। लेकिन, ग्रामीण क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता के बाद अब ग्रामीणों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करने वाली संस्थान को IBC24 धनवंतरी सम्मान से नवाजा जा रहा है।