IBC24 Dhanwantari Samman 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विधाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करता है। अब बारी है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के सम्मान की। इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को IBC24 धनवंतरी सम्मान प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हाथों से प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों और डॉक्टरों को धनवंतरी अवार्ड प्रदान किया है। इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल मौजूद रहे।
आज के कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल भी शामिल हैं। रायपुर का संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल, मरीजों की सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए पूर्ण NABH से मान्यता प्राप्त, छत्तीसगढ़ में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का एक उत्कृष्ट केंद्र है। 2006 डॉ यूसुफ मेमन ने अस्पताल की नींव रखी, जो आज कैंसर के इलाज के लिए एक विश्वनीय अस्पताल बन चुका है। यहां रोबोटिक कैंसर सर्जरी, पेट स्कैन, गामा कैमरा, रैपिड आर्क रेडियोथेरेपी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, ब्लड बैंक और आयोडीन थेरेपी जैसी उन्नत तकनीकों के साथ-साथ पैलिएटिव मेडिसिन की सुविधा भी उपलब्ध है।
पैलिएटिव मेडिसिन के तहत कैंसर मरीजों को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक सहयोग प्रदान किया जाता है, जो मरीजों की जिंदगी की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है। संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल का समर्पण और सेवा न केवल चिकित्सा क्षेत्र में एक मिसाल है बल्कि ये समाज के लिए भी एक प्रेरणा है। चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और कैंसर मरीजों को नया जीवन देने संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल को हम धनवंतरी सम्मान देते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।