IBC24 Dhanwantari Samman 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विधाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करता है। अब बारी है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के सम्मान की। इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को IBC24 धनवंतरी सम्मान प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हाथों से प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों और डॉक्टरों को धनवंतरी अवार्ड प्रदान किया है। इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल मौजूद रहे।
आज के कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में आनंद हॉस्पिटल भी शामिल हैं। आनंद हॉस्पिटल, रायपुर से सटे खरोरा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आनंद हॉस्पिटल अपने उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है। इस अस्पताल की स्थापना डॉक्टर चांदनी चंद्राकर वर्मा और देवेश वर्मा ने की थी। डॉक्टर चांदनी चंद्राकर वर्मा, जो एक अनुभवी गायनोकोलॉजिस्ट और IVF स्पेशलिस्ट हैं। तो वहीं, देवेश वर्मा जनरल और लेप्रोस्कोपिक सर्जन हैं।
इनके साथ ही अस्पताल में 100 से ज्यादा स्किल्ड स्टॉफ हैं। इस हॉस्पिटल की तीन शाखाएं, बलौदा बाजार, पलारी और खरोरा में हैं। ये सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों के दंपतियों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रहा। जहां बांझपन के इलाज के लिए उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं उपलब्ध हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में समर्पण भाव के साथ सेवा देने के लिए आनंद हॉस्पिटल को धनवंतरी अवॉर्ड से नावाजा जा रहा है।