रायपुर। #DhanwantariSamman2024 : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विधाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करता है। अब बारी है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के सम्मान की। इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को IBC24 धनवंतरी सम्मान प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हाथों से प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों और डॉक्टरों को धनवंतरी अवार्ड प्रदान किया है। इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल मौजूद रहे।
आज के कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट भी शामिल हैं। साध्य पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट विगत कई वर्षों से पैरामेडिकल के क्षेत्र में विश्वसनीय नाम बन चुका है। इस संस्था ने आदिवासी अंचल के बच्चों को चिकित्सा के क्षेत्र में सही दिशा दिखाने के साथ पैरामेडकिल के क्षेत्र में कौशल और संवेदनाओं को संवारने अहम भूमिका निभाई है।
#DhanwantariSamman2024 : इसके प्रयासों का ही नतीजा है कि सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल में पेशेवर और प्रशिक्षित स्वास्थकर्मी तैयार हुए। साध्य पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट का उद्देश्य है कि अगली पीढ़ी के पैरामेडिकल के ऐसे छात्र-छात्राओं को सामने लाना है। जो पेशेवर होने के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य प्रणाली को सुधारने में मिसाल बने। चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाभाव के लिए साध्य पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट को आईबीसी 24 धनवंतरी सम्मान देते हए हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: