रायपुर। #DhanwantariSamman2024: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विधाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करता है। अब बारी है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के सम्मान की। इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को IBC24 धनवंतरी सम्मान प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हाथों से प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों और डॉक्टरों को धनवंतरी अवार्ड प्रदान किया है। इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल मौजूद रहे।
आज के कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में डॉ प्रदीप साहू भी शामिल हैं। मैनचेस्टर होम केयर सर्विस, ये सिर्फ एक संस्था नहीं बल्कि वरदान है। उन मरीजों के लिए, उन परिवारों के लिए, जो किन्हीं कारणों से हॉस्पिटल जाकर मेडिकल फेसिलिटी नहीं ले सकते। 2015 मे प्रदीप साहू ने ऐसे ही परिवारों की परेशानी को दूर करने मैनचेस्चर होम केयर सर्विस की नींव रखी।
#DhanwantariSamman2024: ये संस्था महंगी से महंगी मशीन किफायदी दरों पर उपलब्ध कराती है, तो मरीज के मुताबिक केयर टेकर और नर्सिंग सेवाएं भी मुहैया कराती है। मरीजों और उनके परिवारों को भारी-भरकम खर्च से निजात दिलाने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को फ्री में भी सेवाएं प्रदान करता है। प्रदीप कुमार साहू को इस सेवा भाव और समर्पण के लिए IBC24 धनवंतरी अवॉर्ड से नवाजा गया है।