bollywood actor nawazuddin siddiqui exclusive interview on ibc24

Dhanwantari Award 2024 : जब मंच पर अपने ही डायलॉग भूल गए नवा​जुद्दीन सिद्दीकी, देखें IBC24 पर एक्टर से EXCLUSIVE चर्चा

bollywood actor nawazuddin siddiqui exclusive interview on ibc24: IBC24 के एंकर ने ​एक्टर से अपना ए​क फिल्म का डायलॉग सुनाने को कहा तो अपना डायलॉग ही भूल गए। आप यहां देखें उनका एक्सक्लूसिव साक्षात्कार

Edited By :  
Modified Date: September 21, 2024 / 11:10 PM IST
,
Published Date: September 21, 2024 11:09 pm IST

Dhanwantari Award 2024 : रायपुर: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल आईबीसी24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी अवॉर्ड दे रहा है।

धनवंतरी सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इस बार बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी शामिल हुए। उन्होंने अपने हाथों से यह अवॉर्ड कई नामचीन अस्पताल और चिकित्सकों को प्रदान किया। सम्मान कार्यक्रम की शुरूआत में अभिनेता नवाजु​द्दीन सिद्दीकी का IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने स्वागत किया।

वहीं IBC24 के एंकर्स द्वारा अभिनेता के साथ चर्चा भी किया गया। इस दौरान जब एंकर ने ​एक्टर से अपना ए​क फिल्म का डायलॉग सुनाने को कहा तो अपना डायलॉग ही भूल गए। आप यहां देखें उनका एक्सक्लूसिव साक्षात्कार

bollywood actor nawazuddin siddiqui exclusive interview

read more:  IBC24 Dhanwantari Samman 2024: ग्रामीण क्षेत्रों के दंपतियों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा आनंद हॉस्पिटल, धनवंतरी अवार्ड से हुआ सम्मानित

read more:  IBC24 Dhanwantari Samman 2024: भरोसे का दूसरा नाम बना अग्रवाल नर्सिंग होम, सेवा-समर्पण के जज्बे को सलाम करते हुए IBC24 ने धनवंतरी अवार्ड से किया सम्मानित

 
Flowers