Delhi Assembly Elections 2025

Delhi Assembly Elections 2025: ‘बीजेपी में सिर्फ सूरत देखकर दिया जाता है बढ़ावा’, भाजपा प्रवक्ता रहीं इस नेता ने खुद पार्टी पर लगाए ये आरोप, फिर दिया पद से इस्तीफा

Delhi Assembly Elections 2025: 'बीजेपी में सिर्फ सूरत देखकर दिया जाता है बढ़ावा', भाजपा प्रवक्ता रहीं इस नेता ने खुद पार्टी पर लगाए ये आरोप, फिर दिया पद से इस्तीफा

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 02:17 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 2:17 pm IST

नई दिल्ली: Delhi Assembly Elections 2025 दिल्ली में ​चुनावी बिगुल बच चुका है और अब कुछ ही दिन बाद यहां विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारियां कर ली है और अब जनता को लुभाने के लिए कई चुनावी वादे कर रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर नेताओं को दल बदलने का सिलसिला अब शुरू हो चुका है। इसी बीच दिल्ली से BJP प्रवक्ता रहीं नेहा शालिनी दुआ दत्ता ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं पर अपमान का आरोप भी लगाया है।

Read More: आज इन तीन राशियों पर जमकर बरसेगी गणपति की कृपा, मिलेगा शुभ समाचार, धन लाभ के बन रहे योग 

Delhi Assembly Elections 2025 नेहा शालिनी दुआ दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘जब मेरी बात दिल्ली बीजेपी के मेरे साथी प्रवक्ता लोगों ने नहीं सुनी तो मैं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा के पास गई। जब उन्होंने नहीं सुनी तो मैं राष्ट्रीय संगठन महामन्त्री के पास गयी लेकिन उन्होंने भी मेरी बात नहीं सुनी। फिर मैंने जेपी नड्डा को अपनी तकलीफ बताने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भी समय नहीं दिया। जिससे तंगाकर मैं ऐसी पार्टी को छोड़ रही हूं जहां देश और समाज के लिए कुछ करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं की कोई बात सुनी तक नहीं जाती उनका तिरंसकार किया जाता है। मैं दुखी होकर भाजपा छोड़ रही हूं जहां औरत को सिर्फ अपमान ही दिया जा रहा हो।’

Read More: MP BJP Jila Adhyaksh Full List: भाजपा ने जारी किये 13 जिलों के नए अध्यक्षों के नाम.. सोमवार को हुआ था 20 नामों का ऐलान, देखें पूरी सूची..

उन्होंने दिल्ली की जनता से वोट न ​देने की भी अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘मैं दिल्ली की महिलाओं से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि कौन सी पार्टी महिलाओं सीट दे रही है और कौन म​हिलाओं की इज्जत करता है। सिर्फ कहने के लिए इज्जत नहीं रियालिटी में भी इज्जत होना चाहिए।’

Read More: Engineering University Student Video: तुने मुझे नकल करने से कैसे रोका..? छात्र ने एग्जामिनर को मारा मुक्का, HOD से भी की मारपीट, देखें वीडियो 

उन्होंने अपनी दुखी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मैं पहले भी बीजेपी से बहुत दुखी थी और आज भी मैं दुखी हूं कि यहां चंद लोग जिनकी मानसिकता यही है कि हम आगे किसी भी सुंदर महिला को आगे ही बढ़ने नहीं देंगे। अगर वो हमारे इशारे पे न नाचे और हमारी बात न सुने। तो मैं ऐसे लोगों के सख्त खिलाफ हूं।’

Read More: Politics On OBC Reservation: OBC आरक्षण पर कांग्रेस का प्रदर्शन, डिप्टी सीएम साव ने दिया करारा जवाब, कांग्रेसियों से पूछ लिए ये सवाल

आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। 1.55 करोड़ वोटर्स के लिए 33 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, इनमें 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी 5 फरवरी को उपचुनाव होगा, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

नेहा शालिनी दुआ दत्ता ने बीजेपी से इस्तीफा क्यों दिया?

नेहा शालिनी दुआ दत्ता ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया कि पार्टी में महिलाओं की बात नहीं सुनी जाती और उनका अपमान किया जाता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से अपनी समस्याएं साझा कीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके कारण उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी।

नेहा शालिनी दुआ दत्ता ने दिल्ली की जनता से क्या अपील की?

नेहा शालिनी दुआ दत्ता ने दिल्ली की महिलाओं से अपील की है कि वे इस बार वोटिंग करते समय यह सोचें कि कौन सी पार्टी महिलाओं की इज्जत करती है और उन्हें मौके देती है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी महिलाओं के प्रति अपमानजनक रवैया अपनाती है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 कब होंगे?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होगी और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कितने पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 33,000 से अधिक पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स भी शामिल हैं।

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कब उपचुनाव होगा?

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 5 फरवरी 2025 को होगा और इसके नतीजे भी 8 फरवरी 2025 को आएंगे।
 
Flowers