Delhi Vidhansabha Chunav 2025

Delhi Vidhansabha Chunav 2025: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया एक और बड़ा वादा, दिल्ली में रहने वाले किराएदारों के लिए खोला खुशियों का पिटारा

Delhi Vidhansabha Chunav 2025: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया एक और बड़ा वादा, दिल्ली में रहने वाले किराएदारों के लिए खोला खुशियों का पिटारा

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 12:32 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 12:31 pm IST

नई दिल्ली: Delhi Vidhansabha Chunav 2025 दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जिसको लेकर सभी राजनीति पार्टियां पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। अब जनता को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां अपना अपना चुनावी वादा मतदाताओं के सामने रख रहे हैं। इसी बीच पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया है।

Read More: आज खुलेगा इन पांच राशि के जातकों की बंद किस्मत का ताला, हर कार्य में मिलेगी सफलता, शनिदेव हरेंगे सभी कष्ट 

Delhi Vidhansabha Chunav 2025 पूर्व सीएम ने हमारी सरकार बनी तो हम किराएदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी देंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी का लाभ नहीं मिल रहा है। चुनाव बाद जब हमारी सरकार बनेगी तो हम ऐसी योजना लाएंगे जिससे किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से पूर्वांचली समाज को बड़ा लाभ मिलेगा।

Read More: CM Sai Tour: इन दो जिलों के दौरे पर रहेंगे सीएम साय, यहां स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल 

आपको बता दें कि दिल्ली में चुनावी बिगुल बच चुका है। यहां 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। जिसके बाद इसका परिणाम 8 फरवरी को आएगा। मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा का कार्याकाल 23 फरवरी, 2025 तक का है। इससे पहले चुनाव हो जाएगा और नए कार्यकाल का गठन कर लिया जाएगा।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें क्या हैं?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को एक ही चरण में होगा, और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

दिल्ली में कुल कितनी विधानसभा सीटें हैं?

दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं।

अरविंद केजरीवाल ने किरायेदारों के लिए क्या वादा किया है?

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि उनकी सरकार बनने पर दिल्ली के किरायेदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा दी जाएगी।

दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल कब समाप्त हो रहा है?

दिल्ली विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है।

दिल्ली चुनाव 2025 में किस समाज को मुफ्त बिजली-पानी योजना से लाभ होगा?

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी योजना से विशेष रूप से पूर्वांचली समाज को बड़ा लाभ होगा।
 
Flowers