Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025:

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी गारंटी, 25 लाख के स्वास्थ्य बीमा का वादा

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी गारंटी, 25 लाख के स्वास्थ्य बीमा का वादा

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 01:23 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 1:23 pm IST

नई दिल्ली: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों जोरो से चल रही है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली है और जनता को लुभाने के लिए अपना अपना संकल्प पत्र जारी कर रही है। इसी बीच कांग्रेस ने दिल्ली विधासनसभा चुनाव के लिए दूसरी गारंटी लॉन्च की है। जिसमें पार्टी ने दिल्ली के हर नागरिकों को 25 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस देने का वादा किया है। यानी प्रत्येक व्यक्ति का 25 का फ्री में इलाज होगा।

Read More: Pranab Mukherjee Memorial: राजघाट पर बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल.. बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी, शेयर की PM के साथ तस्वीरें

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया यह स्कीम दिल्लीवासियों के लिए बड़ी सौगात है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस ‘गारंटी’ की घोषणा की, जिन्होंने राजस्थान में यह योजना लागू की थी। अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह राजस्थान में इस योजना को लागू किया गया था उसी तरह दिल्ली में भी लागू किया जाएगा। राजस्थान में इस योजना को चिरंजीवी योजना नाम दिया गया था। अब कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली में पार्टी की सरकार बनी तो हर व्यक्ति को 25 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी

Read More: obscene comments on Actress Honey Rose: अभिनेत्री हनी रोज ने आभूषण कारोबारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी, अश्लील टिप्पणी का आरोप 

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया था। पार्टी ने महिलाओं के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ शुरू करने की बात कही थी। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने ‘प्यारी दीदी योजना’ का ऐलान करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में आती है, तो पार्टी हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देगी।

Read More: UP Viral Video: प्लेटफॉर्म पर महिला के ऊपर से ​गुजर गई ट्रेन, फिर भी सुरक्षित निकल गई बाहर, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

बता दें कि दिल्ली में चुनावी बिगुल बच चुका है। मंगलवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को चुनाव आयोग ने पीसी कर इसकी जानकारी दी है और दिल्ली में विधानसभा चुनाव को ऐलान​ किया है। चुनाव आयोग के अनुसार, 5 फरवरी 2025 को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने को है। आपको बता दें कि 70 सीटों पर एक ही चरण पर मतदान होगा। यानी दिल्ली में इस बार 5 फरवरी को कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 वोटर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसके बाद 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। यानी 8 फरवरी को साफ हो जाएगा कि इस बार किसकी सरकार बनेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers