BJP released second manifesto for Delhi assembly elections

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, इन युवाओं को 15 हजार रुपए, भाजपा ने दिल्ली की जनता से किए ये बड़े वादे

केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, इन युवाओं को 15 हजार रुपए, BJP released second manifesto for Delhi assembly elections

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 02:22 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 12:53 pm IST

नई दिल्लीः Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अब चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम तरह के वादे कर रहे हैं। वहीं अब बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र-02 जारी किया है। इस संकल्प पत्र में सभी वर्ग के लोगों के लिए कई वादे किए गए हैं। संकल्प पत्र जारी करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य और यातायात की समस्या का समाधान करने का वादा करते हुए कहा कि हम इनकी तरह बहाने नहीं करेंगे। केंद्र में भी मोदी सरकार है और दिल्ली में भी मोदी सरकार होगी, हम बेहतर दिल्ली बनाएंगे। उन्होंने कोविड काल में शराब व्यापारियों को लाभ पहुंचाने, अपने घर का निर्माण कर शीश महल घोटाला करने का आरोप लगाया और सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाए।

Read More : CG Gariaband Naxal News: ‘अंतिम सांस ले रहा नक्सलवाद’, मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर, गृह मंत्री शाह ने जवानों को दी बधाई, कही ये बड़ी बात

केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त, युवाओं को देंगे 15 हजार

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 उन्होंने दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा किया और कहा कि यूपीएससी और राज्य पीएससी की तैयारी के लिए हमने अलग-अलग राज्यों में योजनाएं चलाई हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपये की सहायता प्रदान करेंगे। परीक्षा केंद्र की यात्रा की लागत और शुल्क की प्रतिपूर्ति दो अटेंप्ट तक हमारी सरकार करेगी। उन्होंने अनुसूचित जाति का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल में इस सरकार ने केवल पांच एससी छात्रों को छात्रवृत्ति दी है।

Read More : Gold Rate Today 21 January 2025: ट्रंप के सत्ता संभालते ही सोने के दामों में जबरदस्त उछाल, 81 हजार के ऊपर पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड का रेट

संकल्प पत्र पार्ट 2 में बीजेपी के बड़े ऐलान

  • दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • आप सरकार द्वारा दिल्ली में किये कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाते हुए एसआईटी का गठन किया जायेगा
  • बिना किसी बहाने या आरोप, पड़ोसी राज्य, एमसीडी, एनडीएमसी और केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे
  • दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ₹15,000 की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगे
  • घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव
  • Auto-taxi चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति।
  • अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को ‘डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना’ के तहत ₹1,000 प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या प्रमुख वादे किए गए हैं?

बीजेपी के संकल्प पत्र में दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ₹15,000 की वित्तीय सहायता, घरेलू कामगारों और ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड का गठन, और अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को स्टाइपेंड देने जैसे कई वादे किए गए हैं।

बीजेपी दिल्ली में युवाओं को किस प्रकार की सहायता देने की योजना बना रही है?

बीजेपी दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ₹15,000 की एकमुश्त वित्तीय सहायता देने का वादा कर रही है। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र की यात्रा की लागत और शुल्क की प्रतिपूर्ति दो अटेंप्ट तक की जाएगी।

बीजेपी ने दिल्ली के छात्रों के लिए क्या घोषणा की है?

बीजेपी ने दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों के लिए सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है।

बीजेपी द्वारा घरेलू कामगारों के लिए क्या वेलफेयर योजनाएं लागू की जाएंगी?

बीजेपी घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव देने की योजना बना रही है।

अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए बीजेपी ने क्या योजना बनाई है?

बीजेपी ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 'डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना' के तहत ₹1,000 प्रति माह का स्टाइपेंड देने की घोषणा की है।
 
Flowers