मुंबई: Zeeshan Siddiqui News कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी को पार्टी ने मुंबई यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। उनके पिता बाबा सिद्दीकी के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होने के कुछ दिनों बाद यह फैसला लिया गया।
Read More: Aaj Ka Itihas : 22 फरवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं, पढ़ें आज का इतिहास
Zeeshan Siddiqui News जिसके बाद पूर्व अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी का बड़ा बयान सामने आया है। जीशान सिद्दीकी कहा कि ”मल्लिकार्जुन खड़गे इतने वरिष्ठ नेता हैं लेकिन उनके भी हाथ बंधे हुए हैं, राहुल गांधी अपना काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी टीम ने दूसरे दलों से ‘सुपारी’ ले ली है। नांदेड़ में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान, मुझे राहुल गांधी के करीबी लोगों में से एक ने कहा था कि मुझे 10 किलो वजन कम करना चाहिए और फिर वह मुझे उनसे मिलवाएंगे’
Read More: 7 मार्च तक जमकर पैसा कमाएंगे ये तीन राशि के लोग, मंगल और शुक्र की युति से होंगे मालामाल
आपको बता दें कि मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद विधायक जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘मैं मुसलमान हूं इसीलिए मेरे साथ अन्याय किया गया है।’ राहुल गांधी अच्छा काम करते हैं लेकिन उनकी टीम बेहद भ्रष्ट है।
#WATCH | Zeeshan Siddiqui, former Mumbai Youth Congress President says, “Mallikarjun Kharge is such a senior leader but even his hands are tied…Rahul Gandhi is doing his work, but it looks like his team has taken ‘supari’ from other parties to finish Congress. During Bharat… pic.twitter.com/wK7uLxwx0J
— ANI (@ANI) February 22, 2024
VIDEO | Here’s what Congress leader Zeeshan Siddique (@zeeshan_iyc) said at a press briefing after being removed as the president of the Mumbai Youth Congress earlier today.
“I want to speak about what is happening with minorities in the Congress party. The counting of votes (in… pic.twitter.com/8iIc4uPq1y
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024
‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन कमाए 11 करोड़ रुपये
33 mins ago