नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने महान तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर शोक जताते हुए सोमवार को कहा कि उनकी विरासत उनके ‘शाश्वत संगीत’ के माध्यम से हमेशा लोगों के दिलों में रहेगी।
प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी। परिवार ने एक बयान में कहा कि हुसैन की मृत्यु फेफड़े संबंधी समस्या ‘‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’’ से उत्पन्न जटिलताओं के कारण हुई। वह 73 वर्ष के थे।
नड्डा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महान तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुःख हुआ।’’
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि अपनी असाधारण प्रतिभा और भारतीय शास्त्रीय तथा विश्व संगीत में उल्लेखनीय योगदान के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध उनकी कलात्मकता ने अनगिनत दिलों को छुआ।
नड्डा ने कहा, ‘‘ भले ही वह (हुसैन) अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विरासत उनके कालातीत संगीत के माध्यम से हमारे दिलों में गूंजती रहेगी।’’
भाजपा अध्यक्ष ने महान तबला वादक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
संभल के मंदिर को खोले जाने के बाद उसके कुंए…
9 mins ago