जेड-मोड़ सुरंग से जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा: उमर अब्दुल्ला |

जेड-मोड़ सुरंग से जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा: उमर अब्दुल्ला

जेड-मोड़ सुरंग से जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा: उमर अब्दुल्ला

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 09:16 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 9:16 pm IST

श्रीनगर, 11 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि जेड-मोड़ सुरंग सोनमर्ग को पूरे साल पर्यटन के लिए खुला रखेगी, जिससे शहर का विकास एक महान स्की गंतव्य के रूप में होने की संभावना है।

इस सुरंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को किया जाना है।

अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री की यात्रा तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को जेड-मोड़ सुरंग परियोजना स्थल का दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोमवार की यात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए आज सोनमर्ग का दौरा किया। जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटन के लिए खुला रहेगा। सोनमर्ग को अब एक महान स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि स्थानीय आबादी को सर्दियों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से करगिल/लेह की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा। अब्दुल्ला ने सुरंग स्थल और रिसॉर्ट शहर की हवाई तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए।

भाषा संतोष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers