Yuvraj Singh mother received a threat

युवराज सिंह की मां को मिली धमकी, महिला ने कहा – 40 लाख दो नहीं तो…

Yuvraj Singh mother received a threat : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2023 / 09:13 PM IST
,
Published Date: July 25, 2023 9:13 pm IST

नई दिल्ली : Yuvraj Singh mother received a threat : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। आरोपी महिला की पहचान हेमा उर्फ डिम्पी के रूप में की गई है। शबनम सिंह से 40 लाख रुपए की मांग करने वाली आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने शबनम सिंह को बदनाम कर देने की धमकी देकर 40 लाख रुपए की मांग की थी। इसके बाद युवराज की मां ने आरोपी महिला से कुछ दिन की मोहलत मांगी थी, ताकि पैसे एकत्रित किए जा सकें। इसी दौरान जब शुरू में 5 लाख रुपए देने की बात हुई तो आरोपी महिला को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : छात्राओं से छेड़छाड़ करता था टीचर, ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल में किया जमकर हंगामा

युवराज के भाई के घर में काम करती थी हेमा

Yuvraj Singh mother received a threat :  पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला को युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह की देखभाल के लिए रखा गया था, लेकिन 20 दिनों में ही उसे काम से हटा दिया गया था। दरअसल, युवराज सिंह का घर डीएलएफ फेज-1 में स्थित है। यहां पर 2022 में युवराज के भाई जोरावर सिंह की देखभाल के लिए हेमा को रखा गया था। जोरावर डिप्रेशन से गुजर रहे थे और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए हेमा को केयरटेकर के रूप में रखा गया था। हालांकि, 20 दिन बाद ही हेमा को काम से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें : शिवपुरी के 9 जनपद सदस्यों ने थामा कांग्रेस का दामन, PCC चीफ कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता 

हेमा ने दी धमकी

Yuvraj Singh mother received a threat :  हेमा केयरटेकर के काम में माहिर नहीं थी और युवराज के भाई को अपने जाल में फंसाने लगी थी। परिवार को परेशान करने के लिए वो शबनम सिंह को मैसेज और कॉल करती थी। वो धमकी भी देती थी कि परिवार को झूठे मामले में फंसा देगी और पूरे परिवार को बदनाम कर देगी। हेमा ने शबनम सिंह के सामने शर्त रखी कि अगर बदनामी से बचना चाहते हो तो 40 लाख रुपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें : Damoh News : पौड़ी जलाशय का रिसाव होने के कारण दहशत में हैं ग्रामीण, विधायक के पहुंचते ही लोगों में दिखा आक्रोश, विरोध में जमकर लगाए नारे 

पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Yuvraj Singh mother received a threat :  हेमा ने टाइम भी तय किया कि अगर 23 जुलाई तक पैसे नहीं मिले तो केस दर्ज करवा देगी। इससे पूरा परिवार बदनाम हो जाएगा। इस पर युवराज की मां ने कहा कि पैसे ज्यादा हैं इसलिए इन्हें एकत्रित करने में टाइम लगेगा। इसके बाद शुरू में 5 लाख रुपये देने की बात हुई और जब हेमा 5 लाख रुपये लेने के लिए आई तो पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि, बाद में उसे पुलिस से जमानत मिल गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers