YSRCP and TDP may join NDA : अमरावती। आंध्र प्रदेश में एक साथ होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) और विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) राजनीतिक गठबंधन की संभावनाओं को तलाशने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संपर्क में हैं, हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ठोस घोषणा नहीं की गयी है। TDP सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आठ फरवरी को देर रात नयी दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर लगाई जा रही अटकलें तेज हो गयी थीं। दोनों दलों ने अभी तक गठबंधन की कोई घोषणा नहीं की है।
YSRCP and TDP may join NDA : सूत्रों के अनुसार, TDP और भाजपा के बीच गठबंधन संभव है, जिसकी घोषणा कुछ दिनों में की जा सकती है। सूत्रों ने पाया कि तेदेपा ने 10 फरवरी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन गठबंधन की बातचीत के कारण इसमें देरी हुई। सूत्रों के अनुसार, नायडू की बैठक के बाद गठबंधन पर मुहर लगाने के लिए भाजपा के साथ पर्दे के पीछे बातचीत अब भी जारी है। TDP प्रवक्ता तिरुनगरी ज्योशना के अनुसार, उम्मीदवारों की सूची 20 फरवरी तक घोषित किये जाने की संभावना है। राजनीतिक विश्लेषक तेलकापल्ली रवि ने बताया कि नायडू गठबंधन को लेकर बहुत स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
नरसापुरम लोकसभा क्षेत्र से वाईएसआरसीपी के असंतुष्ट सांसद के. रघुराम कृष्ण राजू ने बताया था कि सत्तारूढ़ YSRCP के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को हराने के लिए तेदेपा, भाजपा और जनसेना गठबंधन करेंगे। नायडू के नयी दिल्ली दौरे के समाप्त होने से कुछ ही घंटे पहले जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी, जिससे दोनों दलों के बीच राजनीतिक गठबंधन को लेकर अटकलों ने जोर पकड़ ली थी। बाद में लंबित योजनाओं के लिए धन, पोलावरम परियोजना के लिए समर्थन, विशेष दर्जा और अन्य अनुरोध के संबंध में एक बयान जारी किया गया था, लेकिन गठबंधन पर कोई संकेत नहीं दिया गया।
YSRCP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य वी विजयसाई रेड्डी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया, ”गठबंधन करने के लिए कुछ नहीं चाहिए, लेकिन अकेले खड़े रहने के लिए साहस चाहिए।” उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी लकड़बग्घों के झुंड के खिलाफ अकेले शेर हैं। वाईएसआरसीपी का एकमात्र गठबंधन उन लोगों के साथ है, जिनमें से कई लोग राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के कारण गरीबी से बच गए हैं।”
तेदेपा और वाईएसआरसीपी के भाजपा के साथ जुड़ने की इच्छा पर विचार व्यक्त करते हुए राजनीतिक विश्लेषक और गुंटूर के नजदीक नागार्जुन विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर वी. अंजी रेड्डी ने कहा कि नायडू और रेड्डी दोनों ही पिछले चार वर्षों से भाजपा के करीब आने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। TDP इस बात से भलीभांति वाकिफ है कि भाजपा के पास आंध्र प्रदेश में कोई चुनावी आधार नहीं है, फिर भी वह पार्टी को लुभा रही है, क्योंकि तेदेपा, वाईएसआरसीपी सरकार को अस्थिर करना चाहती है। हालांकि, भाजपा एक चालाक पार्टी है, जो तेदेपा और वाईएसआरसीपी दोनों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे हुए है। उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा चुनाव के दौरान तेदेपा के साथ गठबंधन कर ले, लेकिन यह मुख्यमंत्री रेड्डी को नाराज नहीं करेगी।
Follow us on your favorite platform:
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर महाकुंभ पहुंचे
5 hours agoभारत को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वह सब…
6 hours agoआतिशी ने एक सप्ताह में 40 लाख रुपये जुटाने का…
6 hours ago