नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं को ‘‘भारत का भावी नायक’’ बताते हुए शनिवार को कहा कि युवा 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने वीर गाथा 4.0 के ‘सुपर-100’ विजेताओं को सम्मानित करने के लिए यहां आयोजित एक समारोह के दौरान यह बात कही।
सिंह ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को किसी भी देश के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू बताया।
इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया कि 100 विजेताओं में से देश के विभिन्न हिस्सों की 66 लड़कियां हैं।
सिंह ने कहा कि युवा ‘‘भारत के भविष्य के नायक’’ हैं और वे 2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सपना देखा है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)