राजस्थान : नीट यूजी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन |

राजस्थान : नीट यूजी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

राजस्थान : नीट यूजी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

:   Modified Date:  July 4, 2024 / 01:59 PM IST, Published Date : July 4, 2024/1:59 pm IST

जयपुर, चार जुलाई (भाषा) युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 रद्द करने की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया।

राज्य के अन्य शहरों में भी ‘रेल रोको अभियान’ के तहत इसी तरह के विरोध प्रदर्शन किए गए।

जयपुर में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता गांधी नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए।

पूनिया ने कहा कि राज्य में ‘रेल रोको अभियान’ के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया है और केंद्र सरकार से नीट परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)