what is Sukanya Samriddhi Yojana: रायपुर। इस दीवाली घर की लक्ष्मी के लिए ऐसी योजना बनाएं कि आपकी लाडली को कभी भी पैसों की दिक्कत न आए। आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में सिर्फ रोजाना 416 रुपये बचा कर मोटा फंड बना सकते हैं। ये 416 रुपये रोजाना की बचत आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए 65 लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी।
ये बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की एक पॉपुलर स्कीम है. 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसमें न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं। ये स्कीम तब मैच्योर होगी जब बेटी 21 साल की हो जाएगी।
पढ़ें- gold price today, सस्ता गोल्ड खरीदने का शानदार मौका! दिवाली के बाद हो जाएगा महंगा
हालांकि, इस स्कीम में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा जबतक की बेटी 18 साल की नहीं हो जाती। 18 साल के बाद भी वो इस स्कीम से कुल राशि का 50 परसेंट हिस्सा निकाल सकती है, जिसका इस्तेमाल वो ग्रेजुएशन या आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है। इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की होगी।
पढ़ें- धमतरी: दूसरा आदमखोर तेंदुआ भी वन विभाग के पिंजरे में कैद, 3 मासूमों की ले चुका है जान
15 साल तक ही पैसे जमा होते हैं
इस स्कीम की अच्छी बात ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होते, अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं, जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा. फिलहाल इस पर सरकार सालाना 7.6 परसेंट के हिसाब से ब्याज दे रही है. ये स्कीम घर की दो बेटियों के लिए खोला जा सकता है. अगर कोई जुड़वा है तब 3 बेटियां भी स्कीम का फायदा ले सकती है.