कोलकाता: Crime News दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में जिस महिला का कटा हुआ सिर मिला था उसकी हत्या कथित तौर पर एक रिश्तेदार ने की थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोलकाता पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए मृतका के रिश्तेदार अतीउर रहमान लस्कर को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर स्थित उसके पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार किया।पुलिस ने दावा किया कि निर्माण मजदूर के रूप में काम करने वाले लस्कर ने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली है। महिला दो साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी।
Crime News पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि महिला का कटा हुआ सिर शुक्रवार को ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला था, जबकि धड़ और शरीर का निचला हिस्सा शनिवार को रीजेंट पार्क क्षेत्र में एक तालाब के पास मिला।उन्होंने बताया कि महिला रीजेंट पार्क क्षेत्र में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी और वह अपने रिश्तेदार के साथ प्रतिदिन काम पर जाती थी और वह भी टॉलीगंज में काम करता था। डीसीपी ने बताया कि लस्कर उसके साथ प्रेम संबंध चाहता था और जब उसने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो वह आगबबूला हो गया।
कलिता ने बताया, ‘‘एक सप्ताह पहले से वह उससे दूर रहने लगी थी, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया। महिला ने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। बृहस्पतिवार शाम को जब वह काम से लौटी तो आरोपी ने उसे एक निर्माणाधीन इमारत में चलने के लिए मजबूर किया। उसने वहां उसका गला घोंट दिया और फिर उसका सिर काट दिया। उसने शव को तीन टुकड़ों में काटा और उन्हें फेंक दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महिला की उम्र 35-40 वर्ष के आसपास थी। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इस वारदात में अन्य लोग भी शामिल थे।’’ पुलिस ने पहले कहा था कि महिला का आरोपी के साथ संबंध था और इससे उत्पन्न विवाद के कारण हत्या हुई।
पूरा देश भाजपा का परिवार लेकिन कुछ लोग इसे एक…
9 hours ago