रहुई: young man caught with Shali प्रदेश के बिहारशरीफ इलाके से प्रेम प्रसंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती को बहन के देवर के साथ परिवार के लोगों ने संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर घर में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था और बुधवार को वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। इसी दौरान युवती के परिजनों ने दोनों को संदिग्ध अवस्था में धर दबोचा। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने दोनों की शादी करवा दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More: शहनाज को मिला नया प्यार, इस एक्टर के साथ कर रही रोमांस, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन…
young man caught with Shali मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी नवल पासवान के 21 वर्षीय पुत्र अजीत पासवान के भाई की ससुराल पेशौर गांव में है। भाई के ससुराल आते-जाते उसकी साली से अजीत की नजरें मिलीं। हंसी-ठिठोली से शुरू हुआ दोनों का संबंध कब प्रेम तक पहुंच गया, उन्हें पता भी नहीं चला। फिर तो अजीत अक्सर भाई के ससुराल पहुंचने लगा। ग्रामीणों का कहना था कि दोनेां भले जमाने की नजरों से छिप कर मिलते-जुलते थे लेकिन इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता। लोगों को इसकी भनक लग गई। उनका कहना था कि करीब तीन महीने से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
Read More: शादी के मंडप से सीधे परीक्षा केंद्र पहुंच गई दुल्हन, लोग रह गए हैरान
इन सबसे बेखबर अजीत बुधवार को अपने भाई के ससुराल पहुंचा। वह अपनी प्रेमिका से चोरी छिपे मिल रहा था। इसी क्रम में युवती के किसी स्वजन की नजर पड़ गई। आपत्तिजनक हालत में देख लोगों ने उन्हें पकड़ा। बात गांव तक पहुंची। तब अजीत के परिवार को सूचना देकर उन्हे पेशौर बुलाया गया। दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद गांव के शिव मंदिर में प्रेमी-जोड़े की शादी करा दी गई। अजीत ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया। इस शादी को देखने के लिए काफी भीड़ लगी रही।
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
5 hours ago