EPF Withdrawal New Rules| Photo Credit: IBC24 File
EPF Withdrawal New Rules: नई दिल्ली। अगर आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सब्सक्राइबर्स है और एंप्लॉईज प्रॉविडेंट फंड (EPF) खाते में जमा पैसों को निकालना चाहते हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। जी हां, अब EPF खाते में जमा पैसों को निकालने की प्रक्रिया और भी आसान होने वाली है। सरकार ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर एक नई सुविधा लाने की तैयारी कर ली है, जिससे आप यूपीआई (UPI) और एटीएम (ATM) के जरिये इन पैसों को निकाल पाएंगे। बूता दें कि, यह सुविधा मई-जून 2025 तक लागू होने की उम्मीद है।
UPI से कैसे निकाल सकेंगे EPF के पैसे
PF में जमा पैसों को UPI के जरिये निकालने की स्टेप-बाई-स्टेप प्रॉसेस का अब तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि, EPFO सब्सक्राइबर्स को एटीएम कार्ड जारी करेगा। इस ATM कार्ड की मदद से मेंबर अपने ईपीएफ खाते में जमा पैसों को निकाल पाएंगे। इसका मतलब है कि, आपको सबसे पहले EPFO द्वारा जारी ATM कार्ड लेना होगा। इसके बाद आपको किसी ऐसे ATM में जाना होगा, जिसमें EPF में जमा पैसे निकालने की सुविधा हो। वहां आप अपने EPFO द्वारा जारी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे निकाल पाएंगे। इस दौरान आपको वेरिफिकेशन के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलने वाले OTP का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही यह भी ध्यान में रखना होगा कि EPFO के नियमों के तहत किस मकसद के लिए कितने पैसे निकालने की छूट है।
कब से शुरू होगी यह सुविधा?
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा के मुताबिक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इस नई सुविधा को अंतिम रूप दे रहा है और उम्मीद की जा रही है कि मई-जून 2025 तक यह सुविधा चालू हो जाएगी। डावरा ने यह भी कहा है कि UPI के जरिये 1 लाख रुपए तक की रकम फौरन मेंबर्स के वेरिफाइड अकाउंट में ट्रांसफर की जा सकेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ किया है कि इन सुविधाओं के तहत जिन उद्देश्यों के लिए पैसे निकालने की छूट होगी, उनमें हाउसिंग, एजुकेशन, शादी-विवाह जैसी जरूरतें शामिल हैं।