पटना: सीएम नीतीश कुमार को ट्वीट कर गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग करने वाले पंकज ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है। इस बार पंकज ने सीएम नीतीश कुमार को जमकर खरी खोटी सुनाई है। दरअसल पंकज की गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से हो गई, जिससे नाराज पंकज ने सीएम नीतीश कुमार को खूब खरी खोटी सुनाई हैं।
पंकज ने ट्वीट कर लिखा है कि सर आप एक नकारा मुख्यमंत्री हैं, आप को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आप से मैंने कितना अपील किया था पिछले 19 मई को मेरी girlfriend की शादी थी रुकवा दीजिए। लेकिन आप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया और सिर्फ बेरोजगारी के वजह से वो मेरी नहीं हो पाई। आप को मेरी हाय लगेगी।
@NitishKumar सर आप एक नकारा मुख्यमंत्री है आप को अपने पद से इस्तीफा देदेनी चाहिए आप से मैंने कितना अपील किया था पिछले 19 मई को मेरी girlfriend की शादी थी रोकवा दीजिए लेकिन आप ने कोई प्रतिक्रिया नही दिया और शिर्फ़ #बेरोजगारी के वजह से वो मेरी नही हो पाई
आप को मेरी हाय लगेनी https://t.co/lqybZRZD2Y— Pankaj Kumar Gupta (@Pankajgupta460) May 24, 2021
गौरतलब है कि पंकज कुमार ने इससे पहले पंसीएम नीतीश कुमार को ट्वीट कर लिखा था कि सर अगर शादी-ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी girlfriend की शादी थी 19 मई को वह भी रुक जाती। आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे।
सर अगर शादी-ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी girlfriend की शादी थी 19 मई को वह भी रुक जाती”
आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे— Pankaj Kumar Gupta (@Pankajgupta460) May 13, 2021
Sex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
2 hours agoRule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
2 hours ago