योगीश्वर का पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना अप्रत्याशित नहीं: कर्नाटक भाजपा प्रमुख विजयेंद्र |

योगीश्वर का पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना अप्रत्याशित नहीं: कर्नाटक भाजपा प्रमुख विजयेंद्र

योगीश्वर का पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना अप्रत्याशित नहीं: कर्नाटक भाजपा प्रमुख विजयेंद्र

:   Modified Date:  October 23, 2024 / 08:27 PM IST, Published Date : October 23, 2024/8:27 pm IST

बेंगलुरु, 23 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी.वाई विजयेंद्र ने बुधवार को कहा कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले सी पी योगीश्वर का भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होना “अप्रत्याशित नहीं” है और जनता दल (एस) को चन्नपटना से उम्मीदवार के बारे में फैसला करना है।

विजयेंद्र ने कहा कि भाजपा और जनता दल (एस) एकजुट होकर काम करेंगे और चन्नपटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेंगे।

एक नाटकीय घटनाक्रम में योगीश्वर ने बुधवार को भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए। अब कांग्रेस उन्हें चन्नपटना से उम्मीदवार बना सकती है।

विजयेंद्र ने कहा, “ आज का घटनाक्रम अप्रत्याशित नहीं था, इसकी उम्मीद थी। योगीश्वर के सभी दलों में खास संपर्क हैं, इसलिए उन्होंने राजनीतिक फैसला लिया है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं अन्य भाजपा नेताओं के साथ एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले जनता दल (एस) के नेताओं से चर्चा करूंगा, जनता दल (एस) को तय करना है कि चन्नपटना से कौन उम्मीदवार होगा।”

उन्होंने कहा, “योगेश्वर के पार्टी छोड़ने से पार्टी संगठन पर कोई असर नहीं पड़ेगा…हमारा लक्ष्य पुराने मैसूर क्षेत्र में भाजपा के संगठन को मजबूत करना है, हम ऐसा करेंगे। इस भ्रम में रहने की कोई जरूरत नहीं है कि हम इसके लिए योगीश्वर पर निर्भर थे। हमारे पास कार्यकर्ताओं की एक मजबूत टीम है।”

संदूर और शिग्गांव विधानसभा क्षेत्रों के साथ चन्नपटना में भी उपचुनाव होंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

भाजपा द्वारा चन्नपटना सीट गठबंधन सहयोगी जनता दल (एस) को दिए जाने के बाद अभिनेता से नेता बने योगीश्वर ने गठबंधन नेताओं से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के संबंध में विचार करने की अपील की थी।

भाषा नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)