नई दिल्ली: मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने बुधवार को 200 भ्रष्ट अफसरों को जबरन रिटायर कराने का फैसला लिया है। वहीं, सरकार ने 400 ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की भी लिस्ट बनाई है, जिनके लिए दूसरी सजा तय की गई है।
दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 20 जून को प्रशासन विभाग की विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि सरकार के स्टाफ में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए किसी प्रकार की जगह नहीं है। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने 400 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची बनाई है जो भ्रष्ट पाए गए हैं।
गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने भी काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। राजनीति के जानकारों का यह भी कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ, मोदी सरकार की तर्ज पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा कदम उठा सकते हैं। बता दें कि जून में सरकार ने 15 वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन रिटायर कर दिया था, जबकि इससे पहले 12 अफसरों की ‘छुट्टी’ कर दी गई थी। ये सभी भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे थे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/97QWaWG5W5w” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
7 hours ago