प्रयागराज। Yogi Cabinet Decision : आज प्रयागराज महाकुंभ में साल की पहली यूपी कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी मंत्रीगण शामिल हुए। महाकुंभ में लंबे समय तक कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होती रही। वहीं जैसे ही बैठक खत्म हुई तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पास हुए प्रस्तावों की जानकारी दी। सीएम योगी ने बताया कि सरकार ने 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर मुहर लगी है। बता दें कि PPP मॉडल के ये मेडिकल कॉलेज हाथरस, बागपत और कासगंज में बनाए जाएंगे।
तीर्थराज प्रयाग में पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/BQ9wEvB1AG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “… प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र के साथ-साथ वाराणसी में भी नीति आयोग के सहयोग से विकास क्षेत्र विकसित किया जाएगा…” यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक सतत विकास बनाने के लिए, हम एक विकास क्षेत्र विकसित करेंगे… इसके बुनियादी ढांचे के लिए, गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार दिया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही से काशी, चंदौली तक जाएगा और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा…”
1. तीन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे- बागपत, कासगंज और हाथरस
2. प्रयागराज, वाराणसी, आगरा नगर निगम के लिए बॉन्ड जारी होगा
3. युवाओं को स्मार्टफोन, टैबलेट दिए जाएंगे
4. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ेंगे
5. चित्रकूट को भी गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा
6. नई एयरोस्पेस डिफेंस पॉलिसी बनेगी
7. महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज का विकास, यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनेगा
प्रयागराज में हो रही उत्तर प्रदेश कैबिनट बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है। हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी।’
Follow us on your favorite platform: