(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली में कानून-व्यवस्था सुधारने और गैंगस्टरों को समाप्त करने के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ‘‘मार्गदर्शन’’ करना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में लगातार दो चुनावी रैलियों में कई मुद्दों को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि ‘आप’ ने ओखला और शहर के अन्य क्षेत्रों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाया है।
केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि आदित्यनाथ ने दिल्ली में कहा था कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार किया है और गैंगस्टरों का सफाया कर दिया है।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘योगी जी ने कल एक बहुत अच्छी बात कही थी कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। मैं उनसे सौ प्रतिशत सहमत हूं। दिल्ली में गैंगस्टरों के 11 बड़े समूह हैं, जो खुलेआम शहर को 11 हिस्सों में बांटकर अपनी गतिविधियां चला रहे हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि ये गिरोह खुलेआम व्यापारियों से करोड़ों रुपये की फिरौती मांग रहे हैं और महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हत्याएं, झपटमारी, महिलाओं और बच्चों के अपहरण की घटनाएं बड़े पैमाने पर हो रही हैं।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘पूरी दिल्ली भयभीत है।’’
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अधीन है और शहर के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना उनकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा, ‘‘यदि योगी कह रहे हैं कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार किया है, तो मैं उनसे कहूंगा कि वह शाह के साथ बैठें और उन्हें बताएं कि ऐसा कैसे किया जाता है और दिल्ली में क्या किया जाना चाहिए तथा दिल्ली में गैंगस्टर राज को कैसे समाप्त किया जाये।’’
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने आरोप लगाया कि शाह के पास समय नहीं है क्योंकि वह देशभर में ‘‘विधायकों को खरीदने, पार्टियों को तोड़ने और राज्य सरकारों को गिराने’’ में व्यस्त हैं।
केजरीवाल ने कहा कि योगी को शाह को यह भी बताना चाहिए कि कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ समय की जरूरत है और दिल्ली को अपराधियों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता।
भाषा
देवेंद्र मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)