नई दिल्ली: Yoga guru Sharat Jois passed away प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक और योग के दिग्गज गुरु शरत जोइस का निधन हो गया। अमेरिका के वर्जीनिया में उन्होंने अंतिम सांस ली। शरत जोइस 53 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि शरथ जोइस को दिल का दौरा पड़ने से निधन हुई है। इस बात की जानकारी उनकी बहन शर्मिला महेश ने सोशल मीडिया इंस्टग्राम के माध्यम से दी है।
Yoga guru Sharat Jois passed away उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘यह लिखते हुए मेरे हाथ काँप रहे हैं। अत्यंत दुःख के साथ हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि सरस्वती के पुत्र और मेरे भाई शरत जोइस का आज सुबह अमेरिका में निधन हो गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। हम आपको अपडेट रखेंगे।’
शरत जोइस प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक और योग के दिग्गज गुरु कृष्ण पट्टाभि का पोते थे। उन्होंने अपने दादा कृष्ण पट्टाभि जोइस से यह कला सीखी। गुरु कृष्ण पट्टाभि दुनिया भर में प्रसिद्ध थे और उन्हें मानने वालों में ग्वेनेथ पाल्ट्रो और मैडोना जैसी हस्तियां शामिल थीं। 2009 में अपने दादा की मृत्यु के बाद जोइस ने उनकी विरासत को संजोने के लिए जाना जाता है।
View this post on Instagram
तेलंगाना : मेडिकल छात्र को नाई की दुकान पर ले…
40 mins ago