नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ तीन जनवरी को सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है।
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत किया गया था और इसमें आदित्य रॉय कपूर तथा कल्कि कोचलिन ने भी अपनी भूमिका निभाई थी। यह फिल्म मुख्यतौर पर 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 2013 में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ तीन जनवरी को 46 शहरों के 140 ‘पीवीआर आईनॉक्स’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जौहर ने एक बयान में कहा, ‘‘‘ये जवानी है दीवानी’ नए साल की शुरुआत के लिए एक बेहतरीन फिल्म है और ये धर्मा प्रोडक्शंस के लिए खास है। ये एक ऐसी कहानी है जो सभी पीढ़ियों को प्रभावित करती है।
मुखर्जी ने कहा, ‘‘एक दशक से अधिक समय बाद मैं अब भी विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इसे बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था।’’
‘पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड’ की प्रमुख रणनीतिकार निहारिका बिजली ने कहा, ‘‘अयान मुखर्जी की शानदार कहानी ने एक बेहतरीन माहौल तैयार किया है, जिससे यह फिल्म बार-बार देखने के लिए आकर्षित करेगी। इसमें सभी तरह की भावनाएं हैं। हम इस फिल्म को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए उत्साहित हैं और दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’’
इस फिल्म में बनी, नैना, अवि और अदिति चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)