Yeddiurappa helicopter case

हवाई हादसे का शिकार होते बाल-बाल बचे येदियुरप्पा, आसमान में हेलीकॉप्टर ने खाये हिचकोले

Edited By :  
Modified Date: March 6, 2023 / 03:31 PM IST
,
Published Date: March 6, 2023 3:19 pm IST

Yeddiurappa helicopter case: भाजपा के वरिष्‍ठ नेता येदियुरप्पा के हेलीकॉप्टर लैंडिंग की जगह लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। कलबुर्गी के जेवरगी में येदियुरप्पा के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की व्‍यवस्था की गई थी, लैंडिंग की जगह एक फार्म हाउस था। हेलीकॉप्टर के रोटर के दबाव में कपड़े और प्लास्टिक की थैलियां उड़ने लगीं। ऐसे में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग टाली गई। लैंडिंग की जगह की साफ-सफाई के बाद हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। इससे पहले लैंडिंग के वक्‍त हेलीकॉप्टर आसमान में हिचकोले खाता हुआ नजर आया। ऐसा लगा कि हेलीकॉप्‍टर किसी हादसे का शिकार हो सकता है।

CG Budget 2023 : चमक उठेगी राज्य की सड़कें, CM बघेल ने PMGSY और CMGSY सड़को के सुधार के लिए 500 करोड़ का प्रावधान

मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, नहीं मिली जमानत, अब तिहाड़ में मनेगी पूर्व मंत्री की होली

Yeddiurappa helicopter case: बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्‍यमंत्री कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान ये पूरी घटना हुई। बाद में जब कचरा वहां से हटाया गया, उसके बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक