Kal Ka Rashifal

धन की देवी लक्ष्मी हमेशा रहती है इन तीन राशियों पर मेहरबान, बन जाते है सारे बिगड़े काम…

धन की देवी लक्ष्मी हमेशा रहती है इन तीन राशियों पर मेहरबान, बन जाते है सारे बिगड़े काम : ye teen rashi wale jaldi ho jayenge malamal, kar le ye kam..

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2023 / 11:16 PM IST
,
Published Date: March 16, 2023 11:16 pm IST

मिथुन राशि :  Kal Ka Rashifal मेडिकल स्टोर वालों को आज उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा। परिवार के सामने आपको अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा, आपकी योजना से लोग काफी प्रभावित होंगे। आपको पुरानी बातों के झंझट में पड़ने से बचना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से कुछ लोग आपका विरोध कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  WPL 2023 : WPL में RCB की पहली जीत,यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हराया…. 

तुला राशि : Kal Ka Rashifal आज आपका दिन शानदार रहेगा। लवमेट्स एक दूसरे की भावनओ को समझेंगे, कहीं बाहर घूमने का प्लान बनायेंगे।आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आप अपने घर का डेकोरेशन फेस्टिवल के अनुसार करेंगे। आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए।

यह भी पढ़े :  Narco Test in AIIMS Raipur : दूसरे राज्यों पर नहीं रहना होगा निर्भर, अब रायपुर AIIMS में होगा नार्को टेस्ट, मंगवाई गई मशीने 

कुंभ राशि : Kal Ka Rashifal आपको अपनी वाणी पर संयम बनाए रखना चाहिए। किसी बात को लेकर ज्यादा जिद्द करने से बचना चाहिए। फालतू विवाद भी सामने आ सकते हैं, इससे बच कर रहें। आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे, समाज में आपका सम्मान होगा। घर के बड़ो से कोई नई बात आप सीखेंगे। काफी दिनों से आपका रुका काम पूरा हो जायेगा, मानसिक शांति मिलेगी। सामाजिक तौर पर आप बहुत सक्रिय भी रहेंगे।

 

 

 
Flowers