यक्षगान के प्रख्यात कलाकार कुंबले श्रीधर राव का निधन |

यक्षगान के प्रख्यात कलाकार कुंबले श्रीधर राव का निधन

यक्षगान के प्रख्यात कलाकार कुंबले श्रीधर राव का निधन

:   Modified Date:  July 5, 2024 / 11:31 PM IST, Published Date : July 5, 2024/11:31 pm IST

मंगलुरु पांच जुलाई (भाषा) यक्षगान के प्रख्यात कलाकार कुंबले श्रीधर राव का 76 वर्ष की अवस्था में शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

राव ठेंकुथित्तू शैली के यक्षगान में पारंगत थे। वह नृत्य में कुंबले कमलाक्ष नायक और ‘अर्थगारिके’ में शनि गोपालकृष्ण भट्ट के शिष्य थे। राव ने लगभग साठ वर्षों तक यक्षगान की परंपरा की सेवा की।

श्रीधर राव ने महज 13 वर्ष की अवस्था में यक्षगान कलाकार के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी।

उन्होंने कुंडावु, कुडलु, मुल्की और कर्नाटक जैसे कई यक्षगान कला मंडलियों के साथ काम किया और चार दशकों से भी अधिक समय तक धर्मस्थल यक्षगान मेले से जुड़े रहे।

राव ने अनेक बार दमयंती, सीता, चंद्रमणि आदि का अभिनय बहुत ही बेहतरीन ढंग से किया था।

यक्षगान में असाधारण योगदान के लिए राव को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया था।

राव कर्नाटक के उन पहले कलाकारों में से एक थे जिन्होंने मध्य पूर्वी और पश्चिम एशियाई देशों में यक्षगान शैली को पहचान दिलाई।

भाषा, इन्दु धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)