Wrestlers submitted audio and video against Brijbhushan

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने सौंपे ऑडियो और वीडियो, 15 जून को चार्जशीट दाखिल कर सकती है पुलिस

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने सौंपे ऑडियो और वीडियो! Wrestlers submitted audio and video against Brijbhushan

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2023 / 08:50 AM IST
,
Published Date: June 14, 2023 8:50 am IST

नई दिल्ली। Wrestlers submitted audio and video against Brijbhushan भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह सबूत सौंप दिए हैं। आरोप लगाने वाली छह महिला पहलवानों में 4 ने दिल्ली पुलिस को ऑडियो-वीडियो सबूत सौंपे है। अब ​दिल्ली पुलिस इन सबूतों की जांच के लिए जुट गई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सबूत मांगा था।

Read More: ‘सम्मेलनों’ की पूर्णाहुति.. क्या तय हुई रणनीति? क्या अपनी रणनीति से पिछली जीत को रिपीट कर पाएगी कांग्रेस? 

Wrestlers submitted audio and video against Brijbhushan रिपोर्ट के अनुसार, पहलवानों ने 21 अप्रैल को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की एफआईआर में आरोप लगाया था कि इंडोनेशिया, बुल्गारिया, किर्गीस्तान, मंगोलिया और कजाकिस्तान में उनका उत्पीड़न किया गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर उन्हें नोटिस भेज दिया था। हांलकि ये बात अभी सामने आई है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने एफआईआर दर्ज करने के एक हफ्ते के भीतर ही कुश्ती संघों को नोटिस भेज दिए थे और उनमें से कुछ का जवाब भी आ गया है।

Read More: India Live News 14 June 2023: नाव पलटने से बड़ा हादसा, 100 लोगों की मौत, मची चीखपुकार 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 15 जून को बालिग पहलवानों से जुड़े मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। वहीं, नाबालिग पहलवान के केस में पुलिस क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। नाबालिग पहलवान यौन शोषण के आरोप वापस ले चुकी है। पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि 15 जून को चार्जशीट आने का इंतजार कर रहे हैं।

Read More: द कपिल शर्मा शो के इस कॉमेडियन ने की आत्महत्या की कोशिश, सोशल मीडिया पर लाइव आकर पीया जहरीला पदार्थ, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। सूबत जुटाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन मामला कई साल पुराना होने के चलते फुटेज जुटाना दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बन रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers