नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे पहलवान हिरासत में, बैरिकेडिंग तोड़ने पर कार्रवाई |

नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे पहलवान हिरासत में, बैरिकेडिंग तोड़ने पर कार्रवाई

Wrestlers in custody :बता दें​ कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' का आह्वान किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: May 28, 2023 / 12:21 PM IST
,
Published Date: May 28, 2023 12:09 pm IST

Wrestlers in custody दिल्ली: नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक​ लिया है। और​ पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया। जिनमें ​पहलवान बजरंग पुनिया भी शामिल हैं ।

बता दें​ कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का आह्वान किया गया है। इधर नए संसद भवन का उद्घाटन करने पीएम मोदी पहुंचे हुए हैं। इस बीच जंतर मंतर पर लंबे समय से विरोध कर रहे महिला पहलवानों समेत कई लोग नए संसद भवन की ओर विरोध प्रदर्शन करते हुए जा रहे थे।

read more: BJP अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी करेगी? कांग्रेस ने शराबबंदी वाले बयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह को घेरा

Wrestlers in custody हालाकि इस मामले में पहलवानों का कहना है कि उन्होंने बैरिकेडिंग को नहीं तोड़ा बल्कि उसे लांघ कर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया जिसका उन्होंने विरोध किया और उन्हे पुलिस ने हिरासत में ​ले लिया है।

प्रदेश में अचानक बदला मौसम का मिजाज, राजधानी समेत इन जिलों में छाए बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट