Worship Hanuman ji with this method, Loard Hanuman, today rashifal

इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, बदल जाएगा ग्रहों का चाल, देखें राशिफल

Today Worship of Hanuman ji : चलिए आज आपको बताते हैं हनुमान जी से कृपा पाने का ये आसान उपाए।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: May 24, 2022 9:16 am IST

राशिफल। aaj ka rashifal 24 may 2022 :  आज मंगलवार है। आज के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करने से निश्चित रूप से सभी काम बन जाते हैं। अगर आप अपने राशिफल के अनुसार भगवान की पूजा करते हैं तो इसका असर आपको जल्द देखने को मिल सकता है। चलिए आज आपको बताते हैं हनुमान जी से कृपा पाने का ये आसान उपाए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

मेष राशि –
aaj ka rashifal  : मेष राशि वाले जातकों के…..आज आप उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए अपने दोस्तों या परिवार से दूर जा सकते हैं… .आज किसी नये काम या नये परिचय से व्यय संभव… अनिद्रा तथा थकान भी संभव…सूर्य से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा-
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
गुड़.. गेहू…का दान करें..
आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…

वृषभ राशि –
वृषभ राशि वालें जातकों के…आज आप पर आलस्य हावी होगा…जिसके कारण काम प्रभावित हो सकता है…किसी व्यक्ति या वस्तु के प्रति भावुक हो सकते हैं….सर्दी या कफ के कारण भी मन विचलित होने से काम से विचलन संभव …अतः चंद्रमा के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए –
उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
दूध, चावल का दान करें…
श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

मिथुन राशि –
मिथुन राशि वाले जातकों के…कोई नये काम की शुरूआत या काम पूरा हो सकता है…आय के स्त्रोत बढ़ाने हेतु कोई उपाय करेंगे…नये प्रकार के काम की शुरूआत में कोई विशिष्ठ जन या पिता का सहयोग प्राप्त होगा…हाईजीन का ध्यान रखें एवं लीवर का चेकअप करा लें…मंगल के दोषों को दूर करने के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें..

कर्क राशि –
कर्क राशि वाले सभी जातकों के…आज आपको पुराने रिश्तो से मुलाकात हो सकती है ….आज पुराने शिक्षक से मुलाकात या साथ बेहद प्रसन्नतादायी एवं संतुष्टि दायक होगा…मन भावुक तथा साहित्य संबंधी कोई उपहार देने या लेने की संभावना…गुरू से संबंधित निम्न उपाय के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
पीली वस्तुओं का दान करें…
गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

सिंह राशि –
सिंह राशि वाले सभी जातकों के …. आज कोई वस्तु जीवनसाथी के लिए क्रय कर सकते हैं …. दिन उत्तम रहेगा … हल्के शारीरिक कष्ट जैसे बदन दर्द या स्लीपडिस्क से कष्ट संभव…आज कष्ट से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

कन्या राशि –
कन्या राशि वाले सभी जातकों के…समाज के किसी काम में उपलब्धि होने से यष की प्राप्ति…अध्ययन या प्रतियोगिता परीक्षा में मनचाही सफलता मिलने की सूचना…प्रेम संबंधों में दूरी मानसिक कष्ट का कारण हो सकती है…कष्टों से राहत एवं …लाभ तथा उत्साह को बनायें रखने के लिए निम्न उपाय आजमायें-
‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः” की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
उड़द या तिल दान करें…

तुला राशि –
तुला राशि वाले सभी जातकों के….कार्य स्थल में किसी काम को लेकर विवाद की स्थिति आज निर्मित हो सकती है…आपको आज लोगों से तालमेल बैठाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है…. अतः चंद्रता कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –
उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
दूध, चावल का दान करें…
रूद्राभिषेक करें…

वृश्चिक राशि –
वृश्चिक राशि वालें सभी जातकों के…..नौकरी या व्यवसायिक उन्नति के लिए किसी सेमिनार में शामिल होने के लिए छोटा प्रवास संभव….संतान के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं…पुराने अल्सर या पथरी जैसी बीमारी आज कष्ट दे सकता है…शांति के लिए सूर्य के निम्न उपाय करें –
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
गुड़.. गेहू…का दान करें..
आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…

धनु राशि –
धनु राशि वाले सभी जातकों के…आज बहुत दिनों के बाद संतान के घर आने पर सभी प्रसन्न होंगे…आज का दिन अपनो के साथ होगा…उत्साह एवं सुख में वृद्धि….मंगल के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
हनुमानजी की उपासना करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें..

मकर राशि –
मकर राशि वाले सभी जातकों के….आज काम के प्रति मन एकाग्र होगा…धार्मिक तथा रोज के काम में अच्छा मनोबल रहेगा…गले या कान का रोग तथा आर्थिक स्थिति कष्ट दे सकती है….अतः बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें –
ऊॅ गु गुरूवे नमः का जाप करें…
पीली वस्तुओं का दान करें…
गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

कुंभ राशि –
कुंभ राशि वाले जातकों के….आज…आप को वाहन से संबंधित मरम्मत का कार्य कराना पड़ सकता है….आज आकस्मिक खर्च का दिन होगा…रक्त विकार या स्कीन संबंधी कष्ट की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें….
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…

मीन राशि –
मीनराशि वाले सभी जातकों के…आज आप कार्य एवं वित्तीय तालमेल के लिए पार्टनरशीप में समय दे सकते हैं…आवष्यक मीटिंग या बैठक में विवाद हो सकता है…..जिससे आपका ब्लडप्रेशर हाई हो सकता है……अतः शांति के लिए –
‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः” की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
उड़द या तिल दान करें

aaj ka rashifal,

 
Flowers