कांग्रेस ने असम में प्रवक्ता की गिरफ्तारी पर कहा, ‘बर्बरता से भी बदतर’ |

कांग्रेस ने असम में प्रवक्ता की गिरफ्तारी पर कहा, ‘बर्बरता से भी बदतर’

कांग्रेस ने असम में प्रवक्ता की गिरफ्तारी पर कहा, ‘बर्बरता से भी बदतर’

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2025 / 12:48 AM IST
,
Published Date: March 16, 2025 12:48 am IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए अपनी असम इकाई के प्रवक्ता रीतम सिंह की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की आलोचना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई ‘बर्बरता से भी बदतर’ है।

विपक्षी दल ने यह भी कहा कि सिंह का वो पोस्ट पूरी तरह से उचित था, जिसके लिये उन्हें गिरफ्तार किया गया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर शर्मा को टैग करते हुए पोस्ट किया, “मेरे युवा सहयोगी रीतम सिंह की एक बिल्कुल उचित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तारी बर्बरता से भी बदतर है, श्रीमान मुख्यमंत्री।”

मुख्यमंत्री शर्मा ने रमेश की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “श्रीमान, यह मामला एक दलित महिला का जाति-आधारित अपमान करने से जुड़ा है। अगर आप एक दलित महिला के पति को बलात्कारी कहने को ‘बिल्कुल उचित’ ठहराते हैं, तो यह इस बात को दर्शाता है कि आप लोग कांग्रेस पार्टी को किस दिशा में ले गये हैं।”

उन्होंने कहा, “लेकिन बस इंतजार करें, बड़ा खुलासा अभी होना बाकी है। आपके वरिष्ठ नेता की आईएसआई और पाकिस्तान के साथ साठगांठ सितंबर तक उजागर हो जाएगी।”

रमेश ने फिर से शर्मा की आलोचना की और कहा कि उन्हें असली मुद्दे से ध्यान भटकाना बंद करना चाहिए।

रमेश ने कहा, “श्रीमान निवर्तमान मुख्यमंत्री, असली मुद्दे से ध्यान भटकाना बंद करें। यह सब आपके द्वारा अपने सहयोगियों को लाभ पहुंचाने और अपने विरोधियों को फंसाने के लिए व्यक्तिगत रूप से पुलिस शक्तियों का दुरुपयोग है।”

सिंह को शनिवार को एक ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें तीन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों की स्थिति के बारे में सवाल किया गया था।

असम में लखीमपुर के पुलिस अधीक्षक मिहिरजीत गायन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सिंह को दो दिन पहले ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के लिए भाजपा विधायक मानब डेका की पत्नी की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था।

सिंह ने 13 मार्च को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, जिसमें वर्ष 2021 में धेमाजी जिले में दुष्कर्म के एक मामले में अदालत द्वारा तीन लोगों को दोषी ठहराए जाने की खबर का जिक्र था।

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा राज्य पुलिस बल का ‘दुरुपयोग’ कर रहे हैं।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers