नई दिल्ली: यूनिसेफ की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान दुनिया भर में 60 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा सके। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के करीब 50 फीसद देशों में 200 दिनों से स्कूल पूरी तरह से बंद हैं स्कूलों में शिक्षण कार्य पूरी तरह से ठप है। दक्षिण अमेरिका के करीब 18 देशों में भी पूर्ण या आंशिक रूप से स्कूल बंद हैं। पूर्वी और दक्षिण अफ्रीकी देशों में 5 से 18 साल की उम्र के 40 फीसद बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र के आठ करोड़ बच्चों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। यूनिसेफ के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने कहा कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 से फरवरी 2021 तक दुनिया के 14 देशों में स्कूल बंद रहे। दुनिया में इस दौरान 16.80 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा सके। इसका सर्वाधिक असर पनामा पर पड़ा। इसके बाद बांग्लादेश का स्थान रहा।
Read More: रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने ट्रेन से कटकर दी जान, मिला सुसाइड नोट
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि कोरोना काल में दुनिया शिक्षा के संकट से गुजर रही है उन्हों ने कहा कि ऐसे में हमें डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना होगा।
Read More: मुश्किल में फंसे Yo Yo Honey Singh, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, दर्ज कराया मामला