सेमीफाइनल में अपना विकेट खोने के बाद रो रहे थे धोनी ! फैंस ने कही ये बात, वीडियो हो रहा वायरल.. देखिए | World Cup 2019 Semifinal : MS Dhoni Emotional After his Runout Against New Zealand

सेमीफाइनल में अपना विकेट खोने के बाद रो रहे थे धोनी ! फैंस ने कही ये बात, वीडियो हो रहा वायरल.. देखिए

सेमीफाइनल में अपना विकेट खोने के बाद रो रहे थे धोनी ! फैंस ने कही ये बात, वीडियो हो रहा वायरल.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: July 11, 2019 10:48 am IST

नई दिल्ली| इसबार भी विश्व कप को भारत लाने का सपना टूट चुका है, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली शिकस्त के बाद भारत विश्व कप से बाहर हो गया है। मैच के दौर जहां भारत का टॉप बैटिंग ऑडर ताश के पत्तों की तरह बिखर रहा था। वहीं, धोनी एक छोर पर टिके हुए थे और टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें बनी हुई थी। लेकिन जैसी ही धोनी का विकेट गया, इसी के साथ भारत की विश्व कप में बने रहने की उम्मीदें भी खत्म हो गई थी।

खबर है कि जैसी ही धोनी ने अपना विकेट खोया, वैसे ही वो इमोशनल हो गए थे। धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए देख रहे हैं।

बता दें कि सेमीफाइनल में धोनी और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 116 रनों की शानदार साझेदारी तो की, लेकिन मैच जिता नहीं सके। टीम इंडिया 18 रन से मैच हार गई

 
Flowers