देहरादून, 22 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में बुधवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संहिता के प्रावधानों व कानूनी पहलुओं पर अपने विचार रखे।
राज्य पुलिस मीडिया प्रकोष्ठ ने बताया कि कार्यशाला में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती ने प्रस्तुतिकरण दिया और यूसीसी के कानूनी पहलुओं –विवाह, तलाक, वसीयत, ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ और उनके अनिवार्य पंजीकरण, के बारे में विस्तार से जानकारी दी
उन्होंने संहिता के कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन के दंडात्मक परिणामों पर भी विस्तार से बात की।
संहिता के क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के बारे में भी जानकारी दी।
विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने संहिता के क्रियान्वयन के बाद अपने सामाजिक अधिकारों से संबंधित बिंदुओं पर प्रश्न पूछकर चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि लोगों में यूसीसी के प्रावधानों के बारे में जागरूकता पैदा करने तथा इसके बारे में उनकी शंकाओं को दूर करने के लिए भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)