इंफाल, 26 जनवरी (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार मई 2023 से जारी जातीय संघर्ष के बावजूद राज्य के विकास के लिए काम कर रही है।
इंफाल के मणिपुर राइफल्स ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की “रक्षा व सुरक्षा” हर किसी का कर्तव्य है।
सिंह ने कहा, ‘मैं चुराचांदपुर, कांगपोकपी, सेनापति और तेंगनोउपल जिलों सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से यहां आए सभी लोगों, साथ ही सीआरपीएफ और असम राइफल्स तथा नगालैंड की टुकड़ी को धन्यवाद देता हूं।’
उन्होंने कहा, “ अतीत की शांति और प्रेम को दर्शाता एक नया मणिपुर इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर देखा जा सकता है। भगवान हमें आज से शांति की ओर बढ़ने की शक्ति दे”
मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही राज्य मई 2023 से संघर्ष देख रहा हो, लेकिन निर्वाचित विधायकों व अधिकारियों की मदद से विकास कार्य लगातार जारी है।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)