Employees will get paid leave: निजी और सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी… मतदान के दिन मिलेगा सवैतनिक अवकाश, आदेश जारी

Employees will get paid leave: निजी और सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी... मतदान के दिन मिलेगा सवैतनिक अवकाश, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - March 20, 2024 / 05:44 PM IST,
    Updated On - March 20, 2024 / 05:46 PM IST

जयपुर। लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान राजस्थान में मतदान दिवस पर सभी कामगारों के लिए निजी, औद्योगिक संस्थानों एवं राजकीय उपक्रमों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।

Read More: Bank Holidays: आज ही निपटा लें ये काम…. दो दिन बाद लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए वजह 

अधिसूचना के अनुसार, राज्य में पहले चरण के मतदान के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा द्वितीय चरण के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को शेष 13 लोकसभा क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों एवं कार्यस्थलों में अवकाश रहेगा, ताकि उक्त तिथियों को मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

Read More: ‘एक तरफ बेटा, एक तरफ मम्मी….. बीच में बैठे कांग्रेस के डमी’, प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर कसा तंज 

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ‘खʼ के अनुसार मतदान के दिन कर्मचारियों के सवैतनिक अवकाश मंजूर करने की व्यवस्था की गई है इसमें किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित व्यक्ति, जो राज्य की विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान करने के हकदार है, उन्हें मतदान के दिन अवकाश दिया जाएगा।

Read More: Jabalpur Lok Sabha Chunav 2024: क्या जबलपुर में फिर खिलेगा कमल या भुगतना होगा प्रत्याशी बदलने का परिणाम? जानिए क्या कहता है सियासी समीकरण 

इसके अनुसार अवकाश मंजूर करने की स्थिति में किसी भी कामगार के वेतन से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी। यह प्रावधान ऐसे मतदाताओं के लिए लागू नहीं होंगे, जिनके कार्य से अनुपस्थिति के कारण उस नियोजन के संबंध में, जिसमें वह कार्यरत है, कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती है।

Read More: Budaun Double Murder Case: पहले घर आकर मदद के लिए मांगे पैसे, फिर छत में टहलने के बहाने दो मासूमों का रेता गला, दिल दहला देगी बदायूं कांड की कहानी 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निजी औद्योगिक संस्थानों एवं राजकीय उपक्रमों के मतदाताओं को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों एवं उपक्रमों के अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत करा दिया गया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp