Doctor Protest Update: Doctors will protest even after their demands are met

Doctor Protest Update : सरकार ने मान ली मांगे, फिर भी प्रदर्शन करते रहेंगे डॉक्टर्स, जानें कहां अटक गई बात

सरकार ने मान ली 99 प्रतिशत मांगे, फिर भी प्रदर्शन करते रहेंगे डॉक्टर्स, Doctor Protest Update: Doctors will protest even after their demands are met

Edited By :  
Modified Date: September 17, 2024 / 07:51 AM IST
,
Published Date: September 17, 2024 7:30 am IST

कोलकाता: Doctor Protest Update कोलकाता के आर जी कर अस्पताल मामले में आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि मांगे पूरी होने तक काम बंद और प्रदर्शन जारी रहेगा।आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों ने कहा कि ‘‘कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को हटाया जाना हमारी नैतिक जीत है।’’

Read More : Face To Face MadhyaPradesh: मंदसौर में बवाल, मंडला में ‘फिलीस्तीन’..MP में हो क्या रहा?, बार-बार सांप्रदायिक टकराव का गवाह क्यों बन रहा MP? 

Doctor Protest Update आंदोलनकारी चिकित्सकों में से एक ने कहा, ‘जब तक मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हो जाते, हम अपना काम बंद करके स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय) पर प्रदर्शन जारी रखेंगे। हम आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के संबंध में मंगलवार को उच्चतम न्यायालय में होने वाली सुनवाई का भी इंतजार कर रहे हैं।’ कनिष्ठ चिकित्सकों ने कहा कि वे मंगलवार को सुनवाई के बाद एक बैठक करेंगे और अपना ‘काम बंद करने’ और प्रदर्शन पर फैसला करेंगे।

Read More : Firecracker Factory Explosion: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, विस्फोट से ढह गई मकानें, 4 लोगों की मौत, कई घायल

बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास से लौटने के बाद चिकित्सक ‘स्वास्थ्य भवन’ में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर मुख्यमंत्री और चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक हुई। इससे पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों की मांगों को मानते हुए घोषणा की कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को पद से हटा दिया जाएगा। चिकित्सकों के साथ बैठक के बाद बनर्जी ने कहा कि बातचीत ‘सफल’ रही और उनकी (चिकित्सकों) करीब ‘‘99 प्रतिशत मांगें मान ली गई हैं।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers