नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम की एक कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को निर्देश दिया कि प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज हो और समयबद्ध जांच की जाए।
खबरों के मुताबिक, हकीम ने लोकसभा चुनाव के दौरान बशीरहाट में भाजपा नेता रेखा पात्रा की हार का उल्लेख करते हुए उनके विरूद्ध कथित अपमानजनक टिप्पणी की।
महिला आयोग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उसने हकीम द्वारा भाजपा नेता के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी का स्वत: संज्ञान लिया है।
आयोग का कहना है, ‘‘आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों को लागू करने और निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करने का निर्देश दिया है। एक विस्तृत रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर आयोग को सौंपी जाए।’’
भाषा हक
हक पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)