mukhyamantri mahila samman yojana
नई दिल्ली: mukhyamantri mahila samman yojana कई राज्यों के सरकारें महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजना की शुरुआत की है। जहां एक ओर मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है, तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने महतारी वंदन योजना चला रही है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर दिल्ली की महिलाओं के लिए एक योजना की शुरुआत होने जा रही है।
mukhyamantri mahila samman yojana दरअसल, दरअसल दिल्ली में भी अब मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की शुरुआत होने वाली है। केजरीवाल सरकार ने आज बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की, वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करते हुए घोषणा की कि अब से दिल्ली की हर बालिग महिला को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे, सरकार ने योजना को “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना” नाम दिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज विधानसभा में अरविंद केजरीवाल सरकार का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने 76 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया, बजट में शिक्षा के लिए 16 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया ई वहीं बुजुर्ग तीर्थ दर्शन योजना के लिए 80 करोड़ रुपये बजट में स्वीकृत किये गए है।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने महिला के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ का ऐलान किया। जिसके तहत केजरीवाल सरकार बालिग यानि 18 साल से ऊपर उम्र की महिला को 1000 हजार रुपये महीना सम्मान निधि देगी।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार पहले से ही लाड़ली बहना योजना चला रही है, तो वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं को 1250 रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं, तो वहीं छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना: अब 18 साल की उम्र से अधिक हर महिला को केजरीवाल सरकार ₹1000/माह देगी।
बहन बेटियों को घर के बड़े हाथ में पैसे रखते हैं। मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal दिल्ली परिवार के बड़े के तौर पर दिल्ली की बहन बेटियों के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं।
— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2024